श्रावस्ती पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार:अवैध नशीली दवाएं जब्त, 864 कैप्सूल और 10 इंजेक्शन बरामद

4
Advertisement

श्रावस्ती में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवीन मॉडर्न थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 864 ट्राइस्पैस कैप्सूल और 10 ट्रामास्यौर-100 इंजेक्शन बरामद किए हैं। ये दवाएं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं। कार्रवाई वीरपुर चौराहा स्थित चौधरी मेडिकल हाल के पीछे एक शटर लगी दुकान पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दुकान के भीतर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दुकान का आधा शटर बंद था और भीतर हलचल दिखाई दे रही थी। पुलिस को देखते ही अंदर मौजूद दो युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक लाल साहब सिंह और औषधि निरीक्षक श्रीकांत गुप्ता ने किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अतीकुर्रहमान, पुत्र हफीजुर्रमान, निवासी विशुनापुर, थाना इकौना, मोहम्मद नदीम, पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी नरपतपुर, थाना नवीन मॉडर्नके रूप में हुई है। दुकान की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं। औषधि निरीक्षक ने इन्हें अवैध और दंडनीय बताया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले लगभग दो वर्षों से बिना किसी लाइसेंस या वैध अनुमति के नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे। आरोपी ट्राइस्पैस कैप्सूल और ट्रामास्यौर-100 इंजेक्शन को गुप्त रूप से ऊंचे दामों पर बेचते थे। संदिग्ध ग्राहकों को आधा बंद शटर के भीतर बुलाकर सौदा कराया जाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से नशे के खरीदारों के संपर्क में थे। बरामद दवाओं को जब्त कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकान में मिली अन्य सभी एलोपैथिक दवाओं को भी बिना लाइसेंस पाए जाने पर औषधि निरीक्षक ने सील कर कब्जे में ले लिया है।

यहां भी पढ़े:  समाधान दिवस में आये राजस्व के तीन मामले:भवानीगंज थाने में मामलों के निस्तारण के दिये गये निर्देश दिए गए
Advertisement