बलरामपुर में बिजली विभाग का कैंप:उपभोक्ताओं को जागरूक कर बकाया बिल वसूला जा रहा है

5
Advertisement

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक अंतर्गत मथुरा बाजार के बनकसिया गांव में बिजली विभाग द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के प्रति जागरूक करना, बकाया बिलों की वसूली करना और कनेक्शनों की जांच करना है। बिजली विभाग के पावर हाउस हर्रैया के जेई ने बताया कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को बकाया बिलों के भुगतान पर काफी रियायतें दे रही है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान करें। विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे उन्हें दी जा रही छूटों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बकाया बिजली बिलों का भुगतान सुनिश्चित करा रहे हैं। इस दौरान लोगों को बिजली के सही उपयोग और बिल भुगतान के महत्व के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू हुआ है और 30 दिसंबर तक जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में आवारा पशुओं का आतंक:किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
Advertisement