निचलौल सीओ ने चौक थाने का किया निरीक्षण: व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, पुलिस की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनी – Chauk bazar(Nichlaul) News

5
Advertisement

सीओ निचलौल शिव प्रताप सिंह ने मंगलवार को चौक थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान थाना व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, सीओ ने बैरक, मालखाना, बंदीगृह और थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सीओ ने अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, रजिस्टर नंबर आठ सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की बारीकी से जांच की। उन्होंने सभी अभिलेखों को अद्यतन और सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनी रहे। निरीक्षण में जिन कार्यों को अधूरा पाया गया, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सीओ ने कहा कि थाना स्तर पर अनुशासन, स्वच्छता और कार्यकुशलता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आमजन के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्ध एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस निरीक्षण का उद्देश्य थाना परिसर की व्यवस्थाओं में सुधार और पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।
यहां भी पढ़े:  नौतनवा में छह माह से चोरी-छिनैती बढ़े: स्थानांतरित सिपाही पर वसूली जारी रखने का आरोप, थानाध्यक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह किया खारिज - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement