बहराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर में मंगलवार को परिवार नियोजन अभियान के तहत एक मेगा ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 52 महिलाओं ने नसबंदी ऑपरेशन कराया, जबकि पुरुषों की भागीदारी नगण्य रही। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि कुल 52 महिलाओं ने नसबंदी ऑपरेशन के लिए आवेदन किया था। मेडिकल कॉलेज बहराइच से आए डॉ. अनिल कुमार ने सभी महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि नसबंदी करवाने वाले महिला और पुरुष दोनों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले लोग दो या तीन बच्चों के बाद नसबंदी करवाते थे, लेकिन अब एक बच्चे के बाद भी लोग यह कदम उठा रहे हैं। यह दर्शाता है कि परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन पुरुषों की भागीदारी अभी भी काफी कम है।
बहराइच के सीएचसी में 52 महिलाओं की नसबंदी: परिवार नियोजन में महिलाएं आगे, पुरुषों की भागीदारी कम – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर में मंगलवार को परिवार नियोजन अभियान के तहत एक मेगा ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 52 महिलाओं ने नसबंदी ऑपरेशन कराया, जबकि पुरुषों की भागीदारी नगण्य रही। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि कुल 52 महिलाओं ने नसबंदी ऑपरेशन के लिए आवेदन किया था। मेडिकल कॉलेज बहराइच से आए डॉ. अनिल कुमार ने सभी महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि नसबंदी करवाने वाले महिला और पुरुष दोनों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले लोग दो या तीन बच्चों के बाद नसबंदी करवाते थे, लेकिन अब एक बच्चे के बाद भी लोग यह कदम उठा रहे हैं। यह दर्शाता है कि परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन पुरुषों की भागीदारी अभी भी काफी कम है।









































