सरकारी योजनाओं से वंचित व्यक्ति को मिली मदद:दुबौलिया में टीम ने कंबल, नकद दिए; प्रतिमाह 11सौ रुपये देने का वादा

6
Advertisement

बस्ती जिले के दुबौलिया विकास क्षेत्र के तिघरा गांव में सीताराम उर्फ हटाऊ यादव लंबे समय से सरकारी योजनाओं से वंचित थे। अब अभिनन्दन सिंह और विशाल सिंह की टीम ने उनकी मदद की है। टीम ने उन्हें कंबल, चमनप्राश और 1100 रुपये नकद दिए, साथ ही प्रतिमाह 1100 रुपये देने का वादा भी किया। हटाऊ यादव अपने ही गांव में दूसरे के घर में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें अब तक राशन कार्ड, पेंशन या आवास जैसी कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली है। सरकारी दस्तावेजों में केवल वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज है। अभिनन्दन सिंह और विशाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने आगे बढ़कर हटाऊ यादव को तत्काल सहायता प्रदान की। इस सहायता में एक कंबल, चमनप्राश और 1100 रुपये की नकद राशि शामिल थी। टीम ने उनकी मदद को नियमित बनाने का संकल्प लेते हुए हर महीने 1100 रुपये देने का वादा किया है। इस नेक कार्य में तिघरा गांव के धीरज विश्वकर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्परता से प्रयास किए और टीम को जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया। यह मानवीय पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। गरीबी और सरकारी सुविधाओं से वंचित हटाऊ यादव के जीवन में इस मदद से नई उम्मीद जगी है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण पर कार्रवाई:अवैध ठेले-वाहनों को हटाया, दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement