श्रावस्ती के इकौना के थाना नवीन मॉडर्न पुलिस ने मंगलवार देर रात कस्बा कटरा में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़कों के किनारे लगे अवैध ठेले, रेहड़ियां और खड़े वाहन हटाए गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और राहगीरों को सख्त हिदायत दी। उन्हें भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया और फुटपाथों तथा सड़क के किनारों पर फैले अतिक्रमण को तुरंत हटवाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि कोई दुकानदार या वाहन मालिक दोबारा सड़क पर कब्जा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कस्बा कटरा में यातायात को सुचारु और व्यवस्थित रखना है। इसका लक्ष्य आमजन को आवागमन के दौरान होने वाली परेशानियों को खत्म करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस के अनुसार, अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लगता है, जिससे एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, आमजन और व्यापारियों को काफी दिक्कतें होती हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे नियमित अभियान से कस्बे की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। पुलिस ने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण न करने की अपील की है।









































