शोहरतगढ़ की छात्रा का नेशनल फेडरेशन कप के लिए चयन:यूपी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, क्षेत्र का मान बढ़ाया

6
Advertisement

शोहरतगढ़ के पी.पी.एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा अंकिता कन्नौजिया का नेशनल फेडरेशन कप, जयपुर (राजस्थान) के लिए चयन हुआ है। उन्होंने कानपुर में हाल ही में आयोजित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। अंकिता के इस चयन ने न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे शोहरतगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पालिका परिषद शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, जिला ताइक्वांडो एकेडमी सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और अनेक समाजसेवियों ने अंकिता को सम्मानित किया। अंकिता को जिला ताइक्वांडो एकेडमी, सिद्धार्थनगर के सचिव बजरंगी राजपूत और प्रशिक्षक रामनाथ पासवान के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया है। उनके मार्गदर्शन ने अंकिता के खेल कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने ताइक्वांडो के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह केवल एक खेल नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, आत्मअनुशासन और आत्मरक्षा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि इस खेल के माध्यम से बच्चे प्रदेश, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप तक पहुंचकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं। सिंह ने राज्य सरकार की हालिया नीति का भी जिक्र किया, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आर्थिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों को संस्था द्वारा प्रतिदिन शाम 3 बजे से 5 बजे तक निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अंकिता कन्नौजिया की यह उपलब्धि शोहरतगढ़ के लिए गर्व का विषय है और स्थानीय बच्चों के लिए प्रेरणा का एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली:महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
Advertisement