श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख़्त:पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त तेज, मुख्यालय तक सघन चेकिंग अभियान जारी

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने जनपद में सीमा सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार पैदल गश्त, संदिग्ध वाहनों की जांच और सुरक्षा हालात का निरीक्षण कर रही हैं। इंडो-नेपाल सीमा पर, थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी ने ग्राम डिलवा में संयुक्त पैदल गश्त की। इस दौरान सीमा पार से आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों और सामान की गहन जांच की गई। टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर स्थानीय सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस और एसएसबी बल ने गश्त बढ़ाते हुए हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी है। जनपद मुख्यालय में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय रही। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के नेतृत्व में थाना को० भिनगा, महिला थाना और यातायात पुलिस बल की संयुक्त टीमों ने सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल गश्त कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में सुरक्षा का एहसास बढ़ाना और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाना है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। बॉर्डर से लेकर शहर तक यह समन्वित गश्त और चेकिंग अभियान जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार जारी रहेगा।

यहां भी पढ़े:  बिजली उपभोक्ता ने 22 हजार जबरन वसूली का आरोप लगाया:अचलपुर चौधरी पावर हाउस के कर्मचारी पर मामला
Advertisement