सीओ ने बिशेश्वरगंज थाने का निरीक्षण किया: व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया, लंबित विवेचनाओं पर दिए निर्देश – Visheshwarganj(Bahraich) News

4
Advertisement

पयागपुर क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने मंगलवार देर शाम बिशेश्वरगंज थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की समग्र व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके अचानक आगमन से पुलिसकर्मियों में हलचल देखी गई। सीओ हर्षिता तिवारी ने सबसे पहले थाने में रखे अभिलेखों, जनशिकायत पंजिका, रजिस्टर संख्या आठ, महिला हेल्प डेस्क और मालखाना की व्यवस्था का विस्तृत परीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। निरीक्षण के क्रम में, उन्होंने थाना परिसर, आरक्षी बैरक, मेस और कार्यालय कक्ष की साफ-सफाई तथा अनुशासन व्यवस्था का भी जायजा लिया। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए, सीओ ने संबंधित विवेचकों को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ तिवारी ने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े हर मामले में संवेदनशीलता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में सुधार लाने तथा पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय सहित थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सीओ की सख्त और तत्पर कार्यशैली की चर्चा निरीक्षण के बाद देर शाम तक थाने में होती रही।
यहां भी पढ़े:  नंदा गांव में धनुष यज्ञ मेले का समापन: कलाकारों ने भगवान राम की लीला का मंचन किया - Mirjapur Tilak(Nanpara) News
Advertisement