बिशेश्वरगंज थाने सीओ ने किया निरीक्षण: अभिलेखों, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश – Imaliya Ganj(Payagpur) News

6
Advertisement

बहराइच। क्षेत्राधिकारी (सीओ) पयागपुर हर्षिता तिवारी ने मंगलवार देर शाम थाना बिशेश्वरगंज का औचक त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की समग्र व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया, जिससे पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। सीओ हर्षिता तिवारी ने सबसे पहले थाने में रखे अभिलेखों, जनशिकायत पंजिका, रजिस्टर संख्या आठ, महिला हेल्प डेस्क और मालखाना की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, आरक्षी बैरक, मेस और कार्यालय कक्ष की साफ-सफाई तथा अनुशासन व्यवस्था को भी परखा। इसके साथ ही, उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचकों को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ तिवारी ने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े हर मामले में संवेदनशीलता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में सुधार लाने और पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय सहित थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सीओ की सख्त और तत्पर कार्यशैली की चर्चा निरीक्षण के बाद देर शाम तक थाने में होती रही।
यहां भी पढ़े:  अगया में टूटी सड़कों से ग्रामीण परेशान:पंचायत और प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग
Advertisement