बस्ती में शहीद किसान मेला:11 दिसंबर को होगा आयोजन, तैयारियां जोरों पर

4
Advertisement

बस्ती जिले के मुंडेरवा में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले शहीद किसान मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी ने चीनी मिल परिसर में बन रहे पंडाल का जायजा लिया। इस मेले में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। मंगलवार को शुगर मिल परिसर में मेले में शामिल होने वाले आगंतुकों के लिए पंडाल का ढांचा खड़ा किया गया। पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी के साथ पूर्वांचल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोभाराम ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, जगदंबा प्रसाद चौधरी, राम उग्रह और अन्य लोगों ने भी तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे इस अवसर पर किसानों को भी संबोधित करेंगे।

यहां भी पढ़े:  राजकीय कृषि बीज भंडार पर मसूर बीज वितरित:शोहरतगढ़ में किसानों को मिला उच्च गुणवत्ता का बीज
Advertisement