महराजगंज में महिला से मारपीट: घर से निकाला, डीआईजी के आदेश पर पति समेत 5 पर केस दर्ज – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

7
Advertisement

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में डीआईजी के आदेश पर एक महिला की शिकायत पर उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ रहने, मारपीट करने, स्त्रीधन छीनने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के जैनपुर मौजा की स्थायी निवासी रीना देवी पत्नी पिन्टू निषाद ने डीआईजी को बताया कि उनका विवाह 13 मई 2011 को पिन्टू निषाद के साथ हुआ था। उनके चार बच्चे भी हैं। रीना देवी के अनुसार, उनके पति पिन्टू निषाद का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हो गया और वह उसे अपने साथ रखने लगा। जब रीना देवी ने इसका विरोध किया, तो पिन्टू निषाद और उसके परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें वीरेंद्र पुत्र रामअधारे, पार्वती पत्नी रामअधारे, सुरेंद्र पुत्र रामअधारे, संध्या पत्नी सुरेंद्र और प्रमोद पुत्र सुरेंद्र शामिल हैं, ने मिलकर उन्हें मारा-पीटा। आरोप है कि इन सभी ने रीना देवी का समस्त स्त्रीधन भी छीन लिया और उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। रीना देवी को 10 नवंबर 2025 को लगभग 11 बजे दिन में पता चला कि पिन्टू निषाद दूसरी महिला को लेकर घर आया है। वह अपने ससुराल पहुंची तो देखा कि उनके पति और दूसरी महिला कमरे में बंद थे और अंदर से सिटकनी लगी हुई थी। उनके पहुंचने के बाद भी उन लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। पीड़िता ने 112 नंबर पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाकर पिन्टू को थाने ले गई। इसके बाद, आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने रीना देवी को गंदी-गंदी गालियां दीं और मारपीट करते हुए कहा कि अगर वह नहीं आती तो पिन्टू को पुलिस नहीं ले जाती। शोर-शराबा सुनकर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बीच-बचाव किया। रीना देवी ने इस घटना की सूचना 15 जुलाई 2025 को श्यामदेउरवा थाने में दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने 11 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज को लिखित शिकायत दी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 नवंबर 2025 को उन्होंने मुख्यमंत्री को भी आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः, रीना देवी ने डीआईजी को घटना की जानकारी दी और उनसे केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा को आदेशित करने का निवेदन किया। डीआईजी के आदेश पर श्यामदेउरवा पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में सीमा सड़क निर्माण पर विवाद:ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर गुणवत्ताहीन कार्य का आरोप लगाया
Advertisement