सिद्धार्थनगर में टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित:'टीबी मुक्त भारत' अभियान के तहत किया गया वितरण

6
Advertisement

बयारा डुमरियागंज में ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान के तहत मंगलवार को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर टीबी रोगियों को पोषण थैली वितरित की गई। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएम त्रिपाठी ने 22 चिन्हित टीबी रोगियों को ये पोषण किट प्रदान कीं। इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने टीबी रोगियों से मुलाकात की और स्वास्थ्य कर्मियों को क्षय रोग का संपूर्ण इलाज अर्हता प्राप्त चिकित्सकों की देखरेख में ही पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के महत्व पर जोर दिया। ‘निक्षय पोषण योजना’ के अंतर्गत, सभी चिन्हित और उपचारित क्षय रोगियों को उपचार शुरू होने पर 1500 रुपये और उपचार के 84 दिन बाद 1500 रुपये का भुगतान किया जाएगा। मरीजों को यह सुविधा राशि आसानी से मिल सके, इसके लिए उन्हें अपना बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड अवश्य उपलब्ध कराना होगा। इस कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी, बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर, एआरओ मोहम्मद साकिब, सुखदेव, निखिल कुमार चौधरी, केशवराम, मनोज दुबे और दुर्गेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सूने घर से जेवर और घरेलू सामान चोरी:बुजुर्ग दाह संस्कार में गए थे, लौटने पर ताला टूटा मिला
Advertisement