ठूठीबारी पुलिस ने मंगलवार को अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही 14 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर खास से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना ठूठीबारी पुलिस टीम ने राजाबारी टोला टड़हवा, नेपाल बॉर्डर के पास कार्रवाई की। इस दौरान, तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही 09 बोरी यूरिया खाद लावारिस अवस्था में मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया। इसी क्रम में, चौकी लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हेड कांस्टेबल उदयभान कुमार और कांस्टेबल भीम कुमार गौड़ ने भरवलिया रोड पर भारत से नेपाल जा रहे दो संदिग्ध साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही एक साइकिल चालक अपनी साइकिल पर लदी 02 बोरी यूरिया खाद गिराकर नेपाल की ओर फरार हो गया। हालांकि, दूसरे साइकिल चालक को 03 बोरी यूरिया खाद के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में कुल 05 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। इस प्रकार, पुलिस द्वारा कुल 14 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद जब्त की गई। सभी जब्त खाद को धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द करने के लिए रवाना किया गया है।
ठूठीबारी पुलिस ने 14 बोरी यूरिया खाद जब्त की: नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, कस्टम एक्ट में कार्रवाई – Thuthibari(Nichlaul) News
ठूठीबारी पुलिस ने मंगलवार को अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही 14 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर खास से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना ठूठीबारी पुलिस टीम ने राजाबारी टोला टड़हवा, नेपाल बॉर्डर के पास कार्रवाई की। इस दौरान, तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही 09 बोरी यूरिया खाद लावारिस अवस्था में मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया। इसी क्रम में, चौकी लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हेड कांस्टेबल उदयभान कुमार और कांस्टेबल भीम कुमार गौड़ ने भरवलिया रोड पर भारत से नेपाल जा रहे दो संदिग्ध साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही एक साइकिल चालक अपनी साइकिल पर लदी 02 बोरी यूरिया खाद गिराकर नेपाल की ओर फरार हो गया। हालांकि, दूसरे साइकिल चालक को 03 बोरी यूरिया खाद के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में कुल 05 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। इस प्रकार, पुलिस द्वारा कुल 14 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद जब्त की गई। सभी जब्त खाद को धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द करने के लिए रवाना किया गया है।









































