मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी – Mihinpurwa(Bahraich) News

9
Advertisement

बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से मंगलवार को ककरहा रेंज अंतर्गत हसुलिया वन बैरियर पर मानव–वन्यजीव सहअस्तित्व एवं संघर्ष रोकथाम विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को वन क्षेत्रों में बढ़ती वन्यजीव गतिविधियों के बीच सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। क्लब अध्यक्ष बी.डी. लखमानी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जंगल के भीतरी हिस्सों में अकेले न जाएं। उन्होंने समूह में शोर करते हुए चलने, बच्चों को खेतों या सुनसान जगहों पर न भेजने तथा रात में प्रकाश और सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी। लखमानी ने जोर दिया कि तेंदुआ या अन्य वन्यजीवों की आहट मिलने पर उनसे उलझने के बजाय गोला–पटाखा कर उन्हें दूर भगाया जाए। साथ ही, तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना देने को भी कहा गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए और बच्चों को बिस्कुट भी बांटे गए। आयोजकों ने बताया कि मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता ही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान:मल्हीपुर के कंपोजिट विद्यालय श्रीनगर में छात्रों को किया जागरूक
Advertisement