मंगलवार को विकास क्षेत्र साऊंघाट, सल्टौआ गोपालपुर और नगर पंचायत भानपुर के कुल 88 जोड़ों का सामूहिक विवाह सल्टौआ गोपालपुर क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। यह आयोजन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किया गया। कुल 98 जोड़ों में से 88 जोड़ों ने इस सामूहिक विवाह में सात फेरे लिए। अपरिहार्य कारणों से 10 जोड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी, रूधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ब्लाँक प्रमुख साऊंघाट अभिषेक कुमार, ब्लॉक प्रमुख सदर राकेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लाँक प्रमुख प्रतिनिधि सल्टौआ गोपालपुर दुष्यंत विक्रम सिंह, बीडीओ साऊंघाट मनोज कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार यादव और जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिए, आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह की चिंता दूर कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह का जिम्मा स्वयं उठा रही है, जो गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के हित में है। रूधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके रिश्ते को मजबूत बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता नाजुक होता है और इसकी डोर अटूट बनी रहनी चाहिए। ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार, दुष्यंत विक्रम सिंह और सदर प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में यह योजना गरीब परिवारों को बड़ी राहत प्रदान कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार न केवल विवाह का आयोजन करती है, बल्कि नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी शुरू करने के लिए आवश्यक सामान भी प्रदान करती है।









































