महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना पुलिस ने नेपाल सीमा पर तस्करी की जा रही 14 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई दो अलग-अलग घटनाओं में की, जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है। पहली घटना 09 दिसंबर 2025 को हुई। मुखबिर की सूचना पर ठूठीबारी थाने के कांस्टेबल बलवंत यादव और अनूप यादव ने राजाबारी टोला टडहवा, नेपाल सीमा के पास से 9 बोरी यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद की। इस खाद को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। दूसरी कार्रवाई में, चौकी लक्ष्मीपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल उदयभान कुमार और कांस्टेबल भीम कुमार गौड़ ने भरवलिया रोड पर दो संदिग्ध साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही एक तस्कर अपनी साइकिल पर लदी 2 बोरी खाद गिराकर नेपाल भागने में सफल रहा। हालांकि, दूसरे तस्कर को 3 बोरी यूरिया खाद के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घटनाओं में कुल 14 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई है। पुलिस ने सभी खाद को कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद खाद और गिरफ्तार तस्कर को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया गया है।
ठूठीबारी पुलिस ने 14 बोरी यूरिया खाद पकड़ी: नेपाल सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, एक तस्कर गिरफ्तार – Khajuria(Nichlaul) News
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना पुलिस ने नेपाल सीमा पर तस्करी की जा रही 14 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई दो अलग-अलग घटनाओं में की, जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है। पहली घटना 09 दिसंबर 2025 को हुई। मुखबिर की सूचना पर ठूठीबारी थाने के कांस्टेबल बलवंत यादव और अनूप यादव ने राजाबारी टोला टडहवा, नेपाल सीमा के पास से 9 बोरी यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद की। इस खाद को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। दूसरी कार्रवाई में, चौकी लक्ष्मीपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल उदयभान कुमार और कांस्टेबल भीम कुमार गौड़ ने भरवलिया रोड पर दो संदिग्ध साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही एक तस्कर अपनी साइकिल पर लदी 2 बोरी खाद गिराकर नेपाल भागने में सफल रहा। हालांकि, दूसरे तस्कर को 3 बोरी यूरिया खाद के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घटनाओं में कुल 14 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई है। पुलिस ने सभी खाद को कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद खाद और गिरफ्तार तस्कर को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया गया है।









































