बस्ती के रुधौली में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन तेल पकड़ा गया:खाद्य विभाग ने नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए; मुकदमा दर्ज

9
Advertisement

बस्ती जनपद के नगर पंचायत रुधौली में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन तेल का एक बड़ा मामला सामने आया है। डिस्ट्रीब्यूटर अमित बरनवाल ने माल के संदिग्ध होने पर तत्काल कंपनी और संबंधित विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर कंपनी के एएसएम कृष्ण मोहन मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद तेल को डुप्लीकेट होने की पुष्टि की। इसके बाद खाद्य विभाग सक्रिय हुआ और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश वर्मा ने मौके से नमूने लेकर लैब जांच के लिए भेजे। डीओ एफएसडीए बस्ती चितरंजन सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। हालांकि, आरोपियों को सूचना मिल गई थी, जिससे वे दुकानें बंद कर फरार हो गए। विभाग ने जल्द ही बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाकर पूरे नेटवर्क को पकड़ने की बात कही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि कंपनी अधिकारियों की शिकायत के आधार पर कानूनी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब सप्लाई चेन और संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  रुधौली में नकली तेल जब्त:पुलिस ने 6 टीन जब्त किए, खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया
Advertisement