बस्ती में कोडीन सिरप कांड पर दूसरी FIR:बंद दुकान के नाम पर रजिस्ट्रेशन कर आज़मगढ़ तक सप्लाई का खुलासा

5
Advertisement

बस्ती में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई के मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पहली एफआईआर 22 दिसंबर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में गोयल फार्मा पांडेय बाजार के खिलाफ हुई थी। दूसरी बड़ी कार्रवाई 8 दिसंबर को शहर के रहमतगंज गांधीनगर स्थित गणपति फार्मा पर की गई। दैनिक भास्कर की पड़ताल में खुलासा हुआ कि गणपति फार्मा का रजिस्ट्रेशन जिस पते पर कराया गया था, वह दुकान मौके पर बंद मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि यह दुकान सामान्य दिनों में भी नहीं खुलती है। इस जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच तेज हो गई है। औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गणपति फार्मा का रजिस्ट्रेशन पंकज कुमार द्वारा कराया गया था। जांच में सामने आया कि उनके द्वारा बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप की सप्लाई की जा रही थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो दुकान बंद मिली। जांच में हुआ खुलासा औषधि निरीक्षक के अनुसार, संबंधित फर्म द्वारा 45 हजार बोतल कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई की गई है। इसकी ट्रैकिंग आज़मगढ़ तक मिली है। इस आधार पर औषधि निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों का कहना है कि कोडीन आधारित दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त गंभीर अपराध है। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। दोनों एफआईआर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी दवा दुकानों की जांच तेज कर दी है और अवैध दवा कारोबार पर कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

यहां भी पढ़े:  स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर सख्त हुई पुलिस: नौतनवा में स्कूली बसों की बड़े स्तर पर चेकिंग - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement