सिद्धार्थनगर में 9 दिसंबर 2025 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल ए.पी.एफ., नेपाल पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त समन्वय बैठक की। यह बैठक सीमा पर अवैध गतिविधियों और तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक से पहले, 43वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता ने ककरहवा और अलीगढ़वा चेक पोस्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात अधिकारियों और जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीमा पर अवैध गतिविधियों, प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने, कोर एरिया में जब्ती और कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों ने आपसी सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की। इस बैठक में 43वीं वाहिनी एसएसबी से कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता, सीमा चौकी कमांडर ककरहवा श्री आशीष राघव, सीमा चौकी प्रभारी अलीगढ़वा निरीक्षक पंकज सिंह उपस्थित रहे। नेपाल ए.पी.एफ. से निरीक्षक राजकुमार पंडित क्षेत्री, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर नेपाली और खड्ग बिके शामिल हुए। नेपाल पुलिस की ओर से निरीक्षक रत्न बहादुर थापा, उत्तर प्रदेश पुलिस से थाना प्रभारी मोहाना जितेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र कुमार यादव तथा सीमा शुल्क विभाग से निरीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे।
सिद्धार्थनगर में एसएसबी की संयुक्त समन्वय बैठक:सीमा की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा, सभी विभागों ने दिए सुझाव
सिद्धार्थनगर में 9 दिसंबर 2025 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल ए.पी.एफ., नेपाल पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त समन्वय बैठक की। यह बैठक सीमा पर अवैध गतिविधियों और तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक से पहले, 43वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता ने ककरहवा और अलीगढ़वा चेक पोस्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात अधिकारियों और जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीमा पर अवैध गतिविधियों, प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने, कोर एरिया में जब्ती और कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों ने आपसी सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की। इस बैठक में 43वीं वाहिनी एसएसबी से कमांडेंट श्री उज्जल दत्ता, सीमा चौकी कमांडर ककरहवा श्री आशीष राघव, सीमा चौकी प्रभारी अलीगढ़वा निरीक्षक पंकज सिंह उपस्थित रहे। नेपाल ए.पी.एफ. से निरीक्षक राजकुमार पंडित क्षेत्री, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर नेपाली और खड्ग बिके शामिल हुए। नेपाल पुलिस की ओर से निरीक्षक रत्न बहादुर थापा, उत्तर प्रदेश पुलिस से थाना प्रभारी मोहाना जितेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र कुमार यादव तथा सीमा शुल्क विभाग से निरीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे।









































