श्रावस्ती जिले की इकौना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परमानंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। यह मामला 3 दिसंबर 2025 को तब सामने आया, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि राजा राईनी पुत्र गनी निवासी आजाद नगर, इकौना, श्रावस्ती, उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में थाना इकौना में मुकदमा अपराध संख्या 319/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। गहन विवेचना और अथक प्रयासों के बाद, पुलिस टीम ने 8 दिसंबर 2025 को अपहृता को बरामद कर लिया। इसके साथ ही, आरोपी साहबे आलम उर्फ राजा राईनी, पुत्र गनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। नियमानुसार अपहृता के बयान दर्ज किए गए। बयान के आधार पर आरोपी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले में धारा 64(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। अभियुक्त को अब धारा 137(2), 64(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत माननीय न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी परमानंद तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिपिन सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष चौधरी और महिला आरक्षी राधा राना शामिल थीं।









































