चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर – Darahata(Nichlaul) News

3
Advertisement

चौक नगर पंचायत क्षेत्र में मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लिया गया। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया और सभासद पवन वर्मा ने नगर पंचायत चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने आगामी मेले के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। ओमप्रकाश ने यह भी स्पष्ट किया कि साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखना नगर पंचायत की प्राथमिक जिम्मेदारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है। खिचड़ी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए नगर पंचायत की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभासद पवन वर्मा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  कपूरपुर में घर से लाखों के जेवर-नकदी की चोरी: छत के रास्ते चोर कमरे में पहुंचे; पुलिस जांच में जुटी - Mahsi News
Advertisement