चमरौहा सियरापार में टीबी जांच शिविर:76 लोगों का एक्स-रे, बीमारी की पहचान पर जोर

3
Advertisement

बस्ती के विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत चमरौहा सियरापार में टीबी रोग की समय पर पहचान और रोकथाम के लिए एक विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 76 लोगों का एक्स-रे किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मरवटीया से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) धर्मेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ जांच कार्य का नेतृत्व किया। शिविर में सीएचओ तनिष्का यादव, एएनएम सुमनलता के साथ क्षेत्र की सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्रामीणों को जांच के लिए प्रेरित किया और शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। टीबी जांच शिविर में विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित मरीज, टीबी रोगियों के संपर्क में आए लोग तथा टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, रात में अधिक पसीना आना और बलगम में खून आने जैसे लक्षणों वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव के तरीकों और उपलब्ध निःशुल्क उपचार सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि टीबी एक पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते समय पर जांच और नियमित उपचार कराया जाए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य के लिए एक उपयोगी कदम बताया।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज के रामनगर में नहीं जल रहे अलाव: फरेंदा तहसील के गांवों में ठंड से लोग ठिठुरे, बुजुर्ग परेशान - Ramnagar(Pharenda) News
Advertisement