बस्ती जिले के कुदरहा स्थित परमेश्वरपुर में अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल युवा प्रशिक्षण केंद्र से तीन युवाओं का भारतीय सेना में चयन हुआ है। यह केंद्र एसबीआई फाउंडेशन और सुविधा संस्था द्वारा संचालित है। इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल है और प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयनित होने वाले युवाओं में दैजी गांव के शिवम सिंह, कोपे के अंकुर यादव और टेंगरिहा राजा के राम किशन शामिल हैं। इनके चयन का श्रेय स्थानीय लोगों और युवाओं ने एसबीआई फाउंडेशन एवं सुविधा संस्था को दिया है। चयनित युवाओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्थल माझा क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्हें सेवानिवृत्त फौजी अनिल यादव से कुशल प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। युवाओं के अनुसार, यदि यह परियोजना न होती तो द्वाबा क्षेत्र के लोगों को सेना में सेवा देने का यह अवसर नहीं मिल पाता। परियोजना प्रबंधक दीपक द्विवेदी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शारीरिक क्षमताओं का विकास करना और खेल प्रतिभाओं को जागृत करना है। इसके साथ ही, कंप्यूटर क्लास और लिखित परीक्षा की तैयारी भी करवाई जाती है। यहां युवाओं को भारतीय सेना, राज्य पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की तैयारी कुशल प्रशिक्षकों द्वारा कराई जा रही है। द्विवेदी ने आगे बताया कि संस्था खेलों के प्रति उत्साह को नई गति देने के साथ-साथ बालिकाओं के उत्थान और चिकित्सा पर भी कार्य कर रही है। यह केंद्र युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।









































