श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड स्थित ग्राम सभा मध्य नगर में लगभग 15 साल पहले बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी श्री अश्वनी कुमार पांडे से गुहार लगाई है। यह सड़क मध्य नगर को रामगढ़ी से जोड़ती है और मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान बनाई गई थी। यह मार्ग मध्य नगर से कई अन्य गांवों को जोड़ते हुए भिनगा संपर्क मार्ग तक जाता है, जिससे यह क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की खराब स्थिति को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अशोक कुमार मौर्य, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार मौर्य और सियाराम वर्मा सहित कई स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।









































