महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में सोनौली पुलिस बल ने कस्बा सोनौली में पैदल गश्त किया। इस दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी और सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम और सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा लोगों को खुले में न सोने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्हें रैन बसेरों में भेजने का कार्य भी किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने बताया कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बीट के सिपाहियों को निर्देश दिए हैं कि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी सूचना को सीधे पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते किसी भी घटना को रोका जा सके। इस दौरान सोनौली चौकी प्रभारी गौरव यादव सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सोनौली सीमा पर पुलिस का पैदल गश्त: एसपी महराजगंज के निर्देश पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ – Nautanwa(Nautanwa) News
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में सोनौली पुलिस बल ने कस्बा सोनौली में पैदल गश्त किया। इस दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी और सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम और सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा लोगों को खुले में न सोने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्हें रैन बसेरों में भेजने का कार्य भी किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने बताया कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बीट के सिपाहियों को निर्देश दिए हैं कि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी सूचना को सीधे पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते किसी भी घटना को रोका जा सके। इस दौरान सोनौली चौकी प्रभारी गौरव यादव सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।









































