बलरामपुर में बैंक फील्ड अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार:कृषि ऋण स्वीकृत कराने के नाम पर मांगे थे 20 हजार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

4
Advertisement

बलरामपुर में एंटी करप्शन टीम ने भूमि विकास बैंक शाखा के फील्ड अफसर ओम प्रकाश मिथवाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कृषि ऋण स्वीकृत कराने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। ललिया क्षेत्र के ग्राम ओदरहिया निवासी किसान राम तीरथ गुप्त ने लगभग तीन माह पहले दो लाख रुपये के कृषि ऋण के लिए आवेदन किया था। किसान का आरोप है कि ऋण स्वीकृत करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही थी। किसान राम तीरथ गुप्त ने बताया कि ऋण की फाइल आगे बढ़ाने के लिए फील्ड अफसर ओम प्रकाश मिथवाल ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर ऋण स्वीकृत न करने की बात कही गई। इसके बाद किसान राम तीरथ गुप्त ने अयोध्या स्थित एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की योजना बनाई। एंटी करप्शन टीम ने बलरामपुर में जाल बिछाया। जैसे ही फील्ड अफसर ओम प्रकाश मिथवाल ने किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तत्काल जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई की भनक स्थानीय नगर पुलिस को नहीं लगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। एसपी विजिलेंस नीता द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी बैंक कर्मी ओम प्रकाश मिथवाल ऋण स्वीकृत कराने के नाम पर ग्राहकों से 10 से 15 प्रतिशत तक की अवैध मांग कर रहा था।
यहां भी पढ़े:  भिनगा में विधायक खेल स्पर्धा का समापन:स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Advertisement