श्रावस्ती जनपद के इकौना ब्लॉक क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच गिर रही भारी ओस गेहूं की फसल के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। किसानों के अनुसार, इस ओस से खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है, जिससे गेहूं को प्राकृतिक सिंचाई मिल रही है। स्थानीय किसानों जैसे जीवन लाल यादव, गोपाल यादव, रामऔतार यादव, उमेश कुमार और संतोष कुमार जयसवाल ने बताया कि ओस और कोहरे के कारण फसल की बढ़वार बेहतर हो रही है। इससे सिंचाई की आवश्यकता कम हो गई है, जिससे खेती की लागत में कमी आ रही है और पैदावार बढ़ने की उम्मीद है। जहां एक ओर कड़ाके की ठंड और घना कोहरा सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इकौना क्षेत्र के गेहूं उत्पादक किसानों के लिए यह मौसम राहत और आर्थिक लाभ का कारण बन रहा है।









































