श्रावस्ती में साहू मोहल्ले की सड़क 8 साल से बदहाल:प्रशासनिक अनदेखी से ग्रामीण परेशान, बरसात में जलभराव से मुश्किलें

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र स्थित चंदन कोटिया गांव का साहू मोहल्ला पिछले 8-10 वर्षों से बदहाल सड़क की समस्या से जूझ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण अब तक सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। जलभराव के कारण कई घरों में पानी घुस जाता है, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय निवासी राजेश साहू, शुभम, अनिल और बल्लू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण आपातकालीन स्थितियों में एंबुलेंस या अन्य वाहन मोहल्ले तक नहीं पहुंच पाते। बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल ले जाना और दैनिक आवश्यकताओं के लिए बाहर निकलना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल किया है कि वर्षों से यह समस्या बनी रहने के बावजूद सड़क निर्माण में देरी क्यों हो रही है। उन्होंने मांग की है कि साहू मोहल्ले की सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पक्का कराया जाए, ताकि उन्हें हर साल बरसात में होने वाली परेशानियों से स्थायी निजात मिल सके।

यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज बाजार में नाला जाम:जलभराव से परेशानी, महदेईया बाजार में गंदगी से अटा नाला
Advertisement