खेसरहा के पगारे चौराहे पर दो दुकानों में सेंधमारी:चोर नकदी और जेवरात लेकर फरार हुए

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के पगारे चौराहे पर बीती रात दो दुकानों में सेंधमारी हुई। चोर नकदी और कीमती जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। नीरज ऑटो पार्ट्स और अमन ज्वैलर्स के मालिक राजेंद्र वर्मा की दुकान से 5,000 रुपये नकद, लगभग 200 ग्राम चांदी और आठ पुरानी चांदी की अंगूठियां समेत अन्य आभूषण चोरी हुए। इसी तरह, ए के मेडिकल स्टोर के मालिक अब्दुल्ला खान की दुकान से 4,000 रुपये नकद, चमनपारस और अन्य आवश्यक सामान चुरा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के पीछे से लोहे की छड़ के सहारे छत पर चढ़ाई की। इसके बाद, दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर वे अंदर दाखिल हुए। सुबह दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलने पर चोरी का पता चला। तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। दुकानों के पीछे और छत से जुड़े रास्तों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पगारे चौराहे के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  श्रदत्तगंज में तीन दिवसीय श्री हरि कथामृत शुरू:स्वामी विष्णु प्रकाशानंद ने सुनाया श्रीराम जन्म प्रसंग
Advertisement