श्रावस्ती जनपद के ग्राम पंचायत बागवानी स्थित महोरी गांव में आयोजित सात दिवसीय सत्य चंडी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आज विधि-विधान के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए। समापन अवसर पर हवन-पूजन, पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। कथा स्थल पर पूरे दिन भारी भीड़ देखी गई। आयोजन के आयोजक चेतन साहू और राजेश तिवारी (प्रधान प्रतिनिधि, बागवानी) ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समापन के बाद प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों, युवाओं और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।









































