एसपी सोमेंद्र मीणा ने निचलौल में सुनी जनसमस्याएं: ग्रामीण पहुंचे, थाना समाधान दिवस पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए – Nichlaul News

41
Advertisement

निचलौल में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना। फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, मारपीट और रास्ते के विवाद जैसे कई मामलों से संबंधित शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित मामलों का निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। एसपी मीणा ने जोर देकर कहा कि थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना और छोटी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। एसपी ने थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा को विशेष रूप से निर्देशित किया कि प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों की गंभीरता से जांच की जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिश्चित हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने और शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से भटकने न देने के भी निर्देश दिए। इस जनसुनवाई के दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा सहित थाना निचलौल के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जिससे शिकायतकर्ताओं को तत्काल राहत मिली।
यहां भी पढ़े:  रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: नवाबगंज में रामचरितमानस पाठ, विशाल भंडारे का आयोजन - Mirjapur Tilak(Nanpara) News
Advertisement