बहराइच में पागल बंदर का आतंक: तीन दिन में छह लोग घायल, डर के मारे बच्चे घर से नहीं निकल रहे – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच के फखरपुर इलाके में एक पागल बंदर ने आतंक मचा रखा है। पिछले कई दिनों से इसके लगातार हमलों में अब तक छह लोग घायल हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से बंदर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। बसंता गजाधरपुर गांव में सक्रिय फखरपुर थाना क्षेत्र के बसंता गजाधरपुर गांव में यह बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। बीते तीन दिनों में बंदर ने जय मंगल गौड़, जगत नारायण और ओम प्रकाश पाठक सहित कुल छह ग्रामीणों को घायल कर दिया है। घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है। बंदर के हमलों के चलते गांव में भय का माहौल है। हालत यह है कि छोटे बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी लोग डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक हमला कर देने के कारण किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है। फेरी लगाने वाले युवक पर भी किया हमला शनिवार को बंदर ने फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एक युवक पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि बंदर को पकड़कर आबादी वाले इलाके से दूर छोड़ा जाए, ताकि गांव के लोग भयमुक्त होकर रह सकें।
यहां भी पढ़े:  सीएमओ ने अमरहवा जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया:35 मरीजों का उपचार, CHO अनुपस्थित; तैयारियों का जायजा लिया
Advertisement