बहराइच जिले के मोतीपुर ब्लॉक के वेलहन महेशपुर स्थित क्रय केंद्र पर किसानों का गन्ना फंसा हुआ है। श्रावस्ती चीनी मिल नानपारा से संबंधित इस केंद्र पर किसान सुबह 9 बजे से अपना गन्ना लेकर खड़े हैं, लेकिन अभी तक उसकी तौल नहीं हो पाई है। किसानों की परेशानी का मुख्य कारण हाइड्रा मशीन के ड्राइवर का फरार होना बताया जा रहा है। मौके पर पांच ट्रक गन्ना लेकर खड़े हैं, जिन्हें खाली नहीं कराया जा सका है। हाइड्रा मशीन का मालिक बलराम भी मौके से नदारद है। जब हाइड्रा मालिक बलराम से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि ड्राइवर के साथ उनका आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद वह भाग गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब दूसरा ड्राइवर मिलेगा, तभी किसानों के गन्ने की तौल हो पाएगी। इस स्थिति के कारण किसान सुबह से ही परेशान हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर किसान और हाइड्रा मशीन दोनों मौजूद हैं, लेकिन काम रुका हुआ है।
बहराइच में क्रय केंद्र पर किसानों का गन्ना फंसा: हाइड्रा ड्राइवर के भागने से तौल बाधित, किसान परेशान – Vaibahi(Nanpara) News
बहराइच जिले के मोतीपुर ब्लॉक के वेलहन महेशपुर स्थित क्रय केंद्र पर किसानों का गन्ना फंसा हुआ है। श्रावस्ती चीनी मिल नानपारा से संबंधित इस केंद्र पर किसान सुबह 9 बजे से अपना गन्ना लेकर खड़े हैं, लेकिन अभी तक उसकी तौल नहीं हो पाई है। किसानों की परेशानी का मुख्य कारण हाइड्रा मशीन के ड्राइवर का फरार होना बताया जा रहा है। मौके पर पांच ट्रक गन्ना लेकर खड़े हैं, जिन्हें खाली नहीं कराया जा सका है। हाइड्रा मशीन का मालिक बलराम भी मौके से नदारद है। जब हाइड्रा मालिक बलराम से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि ड्राइवर के साथ उनका आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद वह भाग गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब दूसरा ड्राइवर मिलेगा, तभी किसानों के गन्ने की तौल हो पाएगी। इस स्थिति के कारण किसान सुबह से ही परेशान हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर किसान और हाइड्रा मशीन दोनों मौजूद हैं, लेकिन काम रुका हुआ है।









































