आज 10 जनवरी 2026 को श्रावस्ती जनपद के जमुनहा विकासखंड अंतर्गत गजोवरी ग्राम पंचायत में एक सड़क दुर्घटना हुई। जानवर को बचाने के प्रयास में एक पिकअप पलट गई, हालांकि चालक सुरक्षित बच गया। यह घटना कानी बोझी चौराहा और गंगापुर के बीच हुई। गजोवरी निवासी शिव कुमार अपनी निजी पिकअप (UP46T5293) में धान लादकर बहराइच जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक जानवर पिकअप के सामने आ गया। जानवर को बचाने के लिए चालक शिव कुमार ने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के दौरान चालक शिव कुमार ने कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।









































