महराजगंज के पनियरा थाने पर शनिवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पनियरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। थानाध्यक्ष ने सभी शिकायतकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोजित समाधान दिवस में कुल आठ मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी राजस्व से संबंधित थे। इनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जल्द समाधान का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में चंदनचाफी निवासी इंद्रजीत ने धारा 24 के तहत भूमि पैमाइश के लिए आवेदन पत्र दिया। वहीं, जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14 निवासी हरिओम विश्वकर्मा ने गांव की सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त, रानीपुर निवासी योगेंद्र चौहान ने शिकायत की कि वह अपनी भूमि पर मकान का निर्माण करवा रहे हैं, लेकिन बगल का व्यक्ति निर्माण कार्य शुरू नहीं करने दे रहा है। उसका कहना है कि विवादित भूमि उसके गाटा संख्या में दर्ज है। इस संबंध में उन्होंने भी भूमि पैमाइश कराए जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निष्पक्ष एवं समयबद्ध समाधान कराया जाएगा। समाधान दिवस के दौरान कानूनगो जयप्रकाश, दीपक पांडेय, हल्का लेखपाल राकेश यादव, अश्वनी कुमार, दरोगा विजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
पनियरा थाने में समाधान दिवस: आठ राजस्व मामलों में से दो का मौके पर निस्तारण – Paniyara(Maharajganj) News
महराजगंज के पनियरा थाने पर शनिवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पनियरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। थानाध्यक्ष ने सभी शिकायतकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोजित समाधान दिवस में कुल आठ मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी राजस्व से संबंधित थे। इनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जल्द समाधान का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में चंदनचाफी निवासी इंद्रजीत ने धारा 24 के तहत भूमि पैमाइश के लिए आवेदन पत्र दिया। वहीं, जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14 निवासी हरिओम विश्वकर्मा ने गांव की सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त, रानीपुर निवासी योगेंद्र चौहान ने शिकायत की कि वह अपनी भूमि पर मकान का निर्माण करवा रहे हैं, लेकिन बगल का व्यक्ति निर्माण कार्य शुरू नहीं करने दे रहा है। उसका कहना है कि विवादित भूमि उसके गाटा संख्या में दर्ज है। इस संबंध में उन्होंने भी भूमि पैमाइश कराए जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निष्पक्ष एवं समयबद्ध समाधान कराया जाएगा। समाधान दिवस के दौरान कानूनगो जयप्रकाश, दीपक पांडेय, हल्का लेखपाल राकेश यादव, अश्वनी कुमार, दरोगा विजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।









































