बस्ती जिले में शनिवार दोपहर लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर पुल से दो किशोरियों ने कुआनो नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता और साहस से दोनों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोरियों को नदी में कूदते देख आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से नदी में उतरकर दोनों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों किशोरियों को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरियों द्वारा नदी में छलांग लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। ग्रामीणों की सजगता और त्वरित कार्रवाई से समय रहते दोनों की जान बचा ली गई। इस घटना से क्षेत्र में राहत की सांस ली गई।









































