जोगिया समाधान दिवस में राजस्व का एक भी मामला नहीं:सिद्धार्थनगर में ठंड के कारण फरियादी नहीं पहुंचे, अधिकारी करते रहे इंतजार

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित एक भी मामला प्रस्तुत नहीं हुआ। भीषण ठंड के कारण कोई भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। समाधान दिवस का आयोजन राजस्व निरीक्षक राजेश गुप्ता और कोतवाली प्रभारी मीरा चौहान की देखरेख में किया जा रहा था। अधिकारी और कर्मचारी फरियादियों का इंतजार करते रहे, लेकिन परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अत्यधिक सर्दी और कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते राजस्व से जुड़े मामले सामने नहीं आए। इस दौरान राजस्व कर्मी और पुलिस बल थाना परिसर में मौजूद रहे। कुछ लोग अलाव के सहारे बैठे दिखाई दिए, जबकि अन्य फरियादियों की प्रतीक्षा कर रहे थे। मौके पर राजस्व निरीक्षक राजेश गुप्ता, कोतवाली प्रभारी मीरा चौहान, उप निरीक्षक अवधेश यादव, उप निरीक्षक जयप्रकाश, त्रिपुरुष चतुर्वेदी, विकास सिंह, लेखपाल नीतू विश्वकर्मा और विपिन सहित अन्य पुलिस बल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में चारा काट रहे किसान की मौत: मशीन में शाल फंसने से हुआ हादसा, सिर और चेहरे पर गंभीर घाव - Bahraich News
Advertisement