इकौना में तिरछा वीरपुर क्रिकेट कप का शुभारंभ:हाजी मोहम्मद रमजान ने किया उद्घाटन

2
Advertisement

श्रावस्ती में तिरछा वीरपुर क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद रमजान ने फीता काटकर और क्रिकेट मैच का शुभारंभ कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान, हाजी मोहम्मद रमजान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने वाला और क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनाने वाला बताया। उन्होंने आयोजन समिति को इस पहल के लिए बधाई दी और टूर्नामेंट की सफलता की कामना की। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शाहनवाज खान, अराफात खान और फैद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता जैद खान, अरशद खान, ग्राम प्रधान नरपतपुर जमील खान, पूर्व बीडीसी नरपतपुर मुकीम खान और शईदुर रहमान उपस्थित थे। इनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  मिहींपुरवा में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व: नगर में गूंजे गुरबाणी के स्वर और ‘वाहे गुरु’ के जयकारे - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement