पचपेड़वा में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:ट्रैक्टर बैटरी चोरी मामले में हुई गिरफ्तारी

3
Advertisement

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर बैटरी चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को बदरे आलम पिता अब्दुल हमीद, निवासी कटैयाभारी, थाना पचपेड़वा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई है। इस शिकायत के आधार पर थाना पचपेड़वा में मुकदमा संख्या 158/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र पुजारी चौहान, निवासी ग्राम ललभरिया खादर, थाना पचपेड़वा की पहचान हुई। पुलिस टीम ने 10 जनवरी 2026 को अभियुक्त को हाटी गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजयनाथ यादव और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया:भिनगा की 62वीं वाहिनी ने 366 पशुओं की जांच की, मुफ्त दवाएं बांटीं
Advertisement