श्रावस्ती में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन घायल:पिता और दो बच्चे बहराइच से लौटते समय हुए हादसे का शिकार

3
Advertisement

बहराइच से घर लौट रहे एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे मल्हीपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। यह घटना जमुनहा-बहराइच मार्ग पर माहरू मूर्तिहा पेट्रोल पंप के पास हुई। घायलों की पहचान जमुनहा बाजार निवासी मिट्ठू लाल (65 वर्ष), उनके पुत्र दीपक (16 वर्ष) और पुत्री जूली (17 वर्ष) के रूप में हुई है। वे किसी काम से बहराइच गए थे और मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। वापसी के दौरान, जमुनहा-बहराइच मार्ग पर स्थित माहरू मूर्तिहा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के पायलट ललित पाठक और ईएमटी अतुल श्रीवास्तव ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद, तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मल्हीपुर पहुंचाया गया। सीएचसी मल्हीपुर में डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार जारी है।

यहां भी पढ़े:  जमुनहा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित:जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement