प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की पौंडा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की पौंडा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि राम ध्यान कुशवाहा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं रामध्यान कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि सेमरहना, विकास खंड मिहिपुरवा मैंने अपने कार्यकाल में, अपने ग्रामपंचायत में कुछ ऐसी सढके थी जो धरातल पे नहीं थी, कागजों में सिम्टी थी मैंने विकास कार्य में उनको मिट्टी पटवाया और इंटर लाकिंग करवाया और लोगों को राशन की दुकान के लिए अन्नपूर्णा भवन बनवाया ऐसे ही आठ इंटर लाकिंग सढक पुलिया दिया जिस से की जल भराव की समस्याई खत्म हुँ पुर्वांचल के त्योहार छठ पूजा पर उसको मैंने सुन्द्री करण कराया जिससे वहाँ पे श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो ऐसे ही मैंने गौशाला में लगभग में 303 गाय को समुचित रखा है मेरे द्वारा गांव में अन्या काई विकास कार्य कराए गए।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की राम गाँव पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Tejwapur(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement