प्रधान जी के दावे-वादे: जरवल ब्लॉक की पुरैनी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Jarwal(Bahraich) News

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के जरवल ब्लॉक की पुरैनी पंचायत के प्रधान हरीकेश कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं हरीकेश कुमार, ग्राम पंचायत पुरैनी का प्रधान हूँ। मेरे द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का संचालन, जैसे कि नाली, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, कायाकल्प आदि का कार्य पाँच वर्षों में कराया गया है। लगभग 250 आवास का निर्माण कराया गया है। आगामी चुनाव में यदि जनता मुझे दोबारा चुनती है तो शेष सभी विकास कार्यों, जो अभी तक नहीं हो पाए हैं, उन्हें पूरा कराकर एक विकसित गाँव बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। दैनिक भास्कर विश्वसनीय ऐप है। आप सभी इसे डाउनलोड करें। धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  1857 की गुमनाम वीरांगना को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान:तुलसीपुर की रानी ईश्वरी देवी की गाथा लखनऊ में होगी प्रदर्शित, पीएम करेंगे उद्घाटन
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement