हसीनाबाद में स्टील व्यवसायी से 1.25 लाख की साइबर ठगी:ऑनलाइन भुगतान के बाद आरोपी ने बंद किया फोन

2
Advertisement

पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद बाजार में एक स्टील व्यवसायी संजीत विश्वकर्मा के साथ 1.25 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। गाजीपुर निवासी संजीत विश्वकर्मा ने स्टील का माल मंगाने के लिए आरोपी के बताए खाते में ऑनलाइन आधा भुगतान भेजा था। आरोपी ने व्यवसायी को भरोसा दिलाया था कि शेष राशि माल मिलने के बाद ली जाएगी। भुगतान होने के बाद आरोपी ने एक दिन तक फोन पर पीड़ित को गुमराह किया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने पैकोलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और ठगी गई राशि बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है।

यहां भी पढ़े:  रामलीला का धनुष भंग के साथ समापन: मोतीपुर क्षेत्र में श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement