बाबागंज चौकी प्रभारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल: ठंडक में 20 असहाय बुजुर्गों को मिलेगी राहत – Bakhtawar Gaon(Nanpara) News

6
Advertisement

आज रग्घुपुरवा ग्राम पंचायत में बाबागंज चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एसपी सिंह ने गरीबों को कंबल वितरित किए। यह वितरण समाजसेवी दुर्गेश वर्मा के आवास पर आयोजित किया गया था। समाजसेवी-प्रधान प्रत्याशी दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के 20 असहाय बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एस पी सिंह ने कहा कि यह कार्य सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया। इसी कड़ी में, बाबागंज चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला ने दुर्गेश वर्मा के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन सच्चा मनुष्य वही है जो दूसरों की पीड़ा को समझता है। कार्यक्रम के अंत में, आयोजक आकाश वर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भरत वर्मा, अंबिका तिवारी, छेदा खां, जैतूना, जुलूस, केशवराम सहित कई लाभार्थी और ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  ORS पोर्टल से पंचायते बनेगी आत्मनिर्भर:बलरामपुर में राजस्व व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता और सुदृढ़ता आएगी
Advertisement