बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे पुलिसकर्मियों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान बानगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार पुत्र लालमन के रूप में हुई है। वह बीआरसी पुर्सिया के पास सड़क पर पड़ा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था और दोनों हाथों पर गहरे कटे के निशान थे। घटनास्थल से करीब 50 फीट दूर एक पल्सर बाइक (नंबर यूपी 51 बीबी 4163) खड़ी मिली, जिसका स्विच ऑन था। सूचना मिलने पर वाल्टरगंज पुलिस के आरक्षी उमेश कुमार, राजाराम गुप्ता और डायल 112 के आरक्षी राहुल कुमार राव व रविंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल घायल को अस्पताल भिजवाया। आरक्षी उमेश कुमार ने घायल के मोबाइल फोन पर आए कॉल के माध्यम से उसके परिजनों का पता लगाया और उन्हें घटना की जानकारी दी। परिजनों से जिला अस्पताल पहुंचने की अपील की गई है। युवक किस तरह घायल हुआ, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि घायल का इलाज शुरू हो गया है।









































