बालासराय शनिदेव मंदिर में विशेष आरती: शनिवार को दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ माहौल – Bala Saraya(Mahsi) News

3
Advertisement

बहराइच जिले के ग्राम बालासराय स्थित प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर में हर शनिवार को विशेष आरती का आयोजन किया जाता है। यह मंदिर अपनी अनूठी शनिवार की आरती के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम नियमित आरती होती है, लेकिन शनिवार की आरती का स्वरूप अलग होता है। इस दिन विशेष रूप से भजन-कीर्तन और संगीत के साथ आरती संपन्न की जाती है। शनिवार की इस विशेष आरती में शामिल होने के लिए दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तगण उत्साहपूर्वक इस धार्मिक आयोजन में भाग लेते हैं।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में स्वास्थ्य समिति का प्रशिक्षण संपन्न: सात समितियों ने लिया भाग, स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement