शोहरतगढ़ के तहसील सभागार में शनिवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम विवेकानंद मिश्रा ने की। एसडीएम ने बीएलओ और एईआरओ को मतदाता सूची से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची के कार्यों को शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, एसडीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनके एसआईआर गणना प्रपत्र जमा होने के बाद भी उनका नाम प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में नहीं है, उन्हें नोटिस जारी कर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लगभग चालीस हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप से फॉर्म 6, 7 और 8 की फीडिंग, सभी मतदाताओं के फोटो सत्यापन और नोटिस संबंधी कार्यवाही को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर ऑपरेटर सीपी सिंह, विमल यादव, अंबरीश श्रीवास्तव, बीएलओ आशुतोष मिश्रा, विनोद कुमार यादव, सुग्रीव, अजय कुमार और रामसूरत यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बीएलओ-एईआरओ को दिया प्रशिक्षण:मतदाता सूची के कार्यों को पारदर्शी बनाने पर जोर
शोहरतगढ़ के तहसील सभागार में शनिवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम विवेकानंद मिश्रा ने की। एसडीएम ने बीएलओ और एईआरओ को मतदाता सूची से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची के कार्यों को शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, एसडीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनके एसआईआर गणना प्रपत्र जमा होने के बाद भी उनका नाम प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में नहीं है, उन्हें नोटिस जारी कर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लगभग चालीस हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप से फॉर्म 6, 7 और 8 की फीडिंग, सभी मतदाताओं के फोटो सत्यापन और नोटिस संबंधी कार्यवाही को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर ऑपरेटर सीपी सिंह, विमल यादव, अंबरीश श्रीवास्तव, बीएलओ आशुतोष मिश्रा, विनोद कुमार यादव, सुग्रीव, अजय कुमार और रामसूरत यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।









































