श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में 10 जनवरी 2026 को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर यह कार्रवाई आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। अभियान के तहत सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, रेहड़ी, दुकानें और खड़े वाहन हटाए गए। क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के नेतृत्व में थाना प्रभारी परमानंद तिवारी और इकौना पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, रेहड़ी, दुकानों और खड़े वाहनों को हटवाया गया। अभियान के दौरान, अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने दुकानदारों और आम जनता से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने और सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील भी की। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई जनहित में की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को आवागमन में होने वाली असुविधा को दूर करना और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करना है।









































