बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट, छठे दिन तीन मुकाबले: मोहनपुर और सोनाबंदी ने जीते मैच, अभिजीत सिंह रहे मुख्य अतिथि – Brijmanganj(Maharajganj) News

2
Advertisement

बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चल रही बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन शनिवार को कुल तीन मुकाबले खेले गए। इन मैचों के मुख्य अतिथि अभिजीत सिंह रहे। दिन का पहला मैच नौगढ़ और मोहनपुर के बीच खेला गया। मोहनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 111 रन बनाए। जवाब में नौगढ़ की टीम 1 रन से यह मुकाबला हार गई। दूसरा मैच सोनाबंदी और बेल्सड़ के बीच हुआ। सोनाबंदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 131 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेल्सड़ की टीम केवल 86 रन ही बना सकी और सोनाबंदी ने मैच जीत लिया। तीसरा मुकाबला क्वार्टरफाइनल का था, जो सोनाबंदी और मोहनपुर के बीच खेला गया। सोनाबंदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। इसके जवाब में मोहनपुर की टीम 61 रन पर ही सिमट गई, जिससे सोनाबंदी ने यह मैच 100 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यहां भी पढ़े:  बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध: बहराइच में निकाला जन आक्रोश मार्च, पुतला फूंका - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement